हेडलाइन

महापौर ने उलटा तिरंगा लहराया… बीजेपी ने साधा निशाना, बोली- अब इन पर FIR करवाईये

राजनांदगांव 8 अगस्त 2022। राजनांदगांव की महापौर का उलटा तिरंगा लिये फोटो सोशल मीडिया में वायर हो गया है। कहा जा रहा है कि कांवर यात्रा के दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा पकड़ा था, जो उलटा था। अब इस मामले में बीजेपी ने कार्रवाई और एफआईआर की मांग कीहै। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने राजनांदगांव में कांवर यात्रा के दौरान महापौर द्वारा तिरंगा उल्टा लेकर शोभा यात्रा में शामिल होने की घटना की निंदा की है और उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना पर कांग्रेस केवल सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो महापौर के खिलाफ कार्यवाही करे।

प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल द्वेष की भावना से भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कांग्रेस संवेदनशील नहीं है और केवल इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि धमतरी के मामले में कांग्रेस द्वेष की राजनीति करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी के खिलाफ मामले दर्ज करा चुकी है। अब क्या कांग्रेस अपने महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी? कांग्रेस ने धमतरी के भाजपा जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज किया है तो राजनांदगांव के महापौर पर भी तत्काल अपराधिक मामला दर्ज करे नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी और न्यायालय का साहरा लेगी।

Back to top button