क्राइमहेडलाइन

स्कूल में चोरी: स्कूल का गेट तोड़ भाई-दोस्त गैंग ने की लाखों की चोरी, 2 साल बाद ऐसे हुए गिरफ्तार

रायपुर 23 मई 2023। स्कूल में चोरी करने वाले चोर गैंग को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है। चोर गैंग के साथ रायपुर पुलिस ने उन आरोपियों को भी पकड़ा है, जो चोरी किये माल की खरीदी किया करते थे। दरअसल 4 अप्रैल 2021 को प्राचार्य ने मिनाक्षी पिपलापुर ने राखी थाने में स्कूल में चोरी की रपट लिखायी थी। मिनाक्षी शासकीय हाईस्कूल निमोरा, विकासखंड अभनपुर में पदस्थ थी। दर्ज शिकायत में प्राचार्य ने कहा था कि चोर ने स्कूल के पीछे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर गये और फिर प्राचार्य कक्ष एवं कक्षा कक्ष में प्रवेश कर आलमारियों में रखे सामान व कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, पंखे एवं अन्य सामग्रियो को चोरी कर ले भागे ।

शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 56/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त प्रकरण में प्रार्थिया सहित स्कूल के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को निमोरा राखी निवासी नागेश्वर चक्रधारी की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। पुलिस ने नागेश्वर को पकडकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी नागेश्वर चक्रधारी द्वारा अपने भाई सूरज चक्रधारी तथा साथी टेकराम धीवर के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना तथा चोरी की कुछ सामानों को अपने पास रखना तथा कुछ सामानों को संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी सूरज चक्रधारी एवं टेकराम धीवर सहित चोरी का सामान क्रय करने वाले आरोपी संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड़ की पतासाजी कर पकड़ा गया।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से दो नग लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, एक नग प्रिंटर, दो नग एम्पलीफायर, एक नग बॉक्स, एक नग सीलिंग फैन, एक लैपटॉप का चार्जर, एक कम्प्यूटर बैटरी, माइक यूनिट तथा एक नग गैस सिलेण्डर जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

इस मामले में नागेश्वर चक्रधारी पिता मूलचंद चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर। सूरज चक्रधारी पिता मूलचंद चक्रधारी उम्र 22 साल निवासी निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर। टेकराम धीवर पिता बुधराम धीवर उम्र 34 साल निवासी निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर। संजय चक्रधारी पिता लोली चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर। लखेश्वर साहू पिता मालसाय साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोनेसिल्ली थाना गोबरानवापारा रायपुर। ठाकुर राम गायकवाड़ पिता भुवनेश्वर गायकवाड़ उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोंद थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार किया है।

Back to top button