टॉप स्टोरीज़

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट

अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट सोने की कीमतों को जियोपॉलिटिकल तनावों से सपोर्ट मिला है. हालात बरकरार रहे तो आगे भी रिस्क-फ्री माहौल की ओर तेज बदलाव से सोने की कीमतों में आगे और भी तेजी आ सकती है. हालांकि, मई या जून में बुलियन कीमतों में गिरावट बढ़ सकती है, लेकिन सोने की कीमतें में 2,200 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी रह सकती हैं,आइये आपको बताते है लेटेस्ट सोने की कीमतों के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट

Read Also: Today Petrol-Diesel Rate: कई राज्यों में पेट्रोल हुआ सस्ता,जाने अपने राज्य के रेट

सोने के दाम में आई तेजी

शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले वैश्विक घटनाक्रमों के बीच सोने की कीमतें नए मुकाम पर पहुंचती जा रही हैं और इनमें नरमी मिलने की संभावना फिलहाल नहीं है. जी हां, सिटी ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gold Price अभी और बढ़ेंगे और इनमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है!

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट

इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Rate) 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है और पीली धातु की तेज रफ्तार को देखते हुए ऐसा महज 6 से 18 महीने में देखने को मिल सकता है. साफ शब्दों में कहें तो सिटी के मुताबिक,सोने की कीमतों में फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है!

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने का वायदा भाव सुबह तेजी से बढ़ता नजर आ रहा था और 2371.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. रिपोर्ट की मानें तो बीते 19 दिनों में से 16 दिन लगातार सोने की कीमत बढ़ी है और इसमें 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं Citi Report के मुताबिक,आने वाले 6-18 महीने में Gold Price में 25 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.2024 की दूसरी छमाही में यह 2,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल जाएगा. सिटी की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है!

Today Gold Price: अब एक लाख पार पहुचेगे 10ग्राम सोने के दाम,देखे नया अपडेट

10 ग्राम के हाव पहुचेगे 1 लाख

में करीब 28 ग्राम होता है और इस हिसाब से देखें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब 1 औंस सोने की कीमत 2300 डॉलर के आस-पास है, तब भारत में फिलहाल 10 ग्राम सोने का भाव करीब 73,300 के करीब है और इस हिसाब से एक तोला Gold लगभग 87000 रुपये का होता है. ऐसे में 1 औंस या 28 ग्राम सोने की कीमत 1.8 लाख रुपये के आसपास होती है. वहीं रिपोर्ट में जो अनुमान जताया जा रहा है, उसके मुताबिक अगर सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचता है, तो भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 100000 रुपये के पार पहुंच जाएगी!

Back to top button