Business

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह किसी प्लेटफार्म से इस तरह की बात फैला दी गई कि लोगों को डेयरी लगाने के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से लोन मिल रहा है। बस लोगों ने लोन लेने के लिए सीधे नाबार्ड से ही संपर्क करना शुरू कर दिया,आइये इससे जुडी सभी बातो केबारे में आपको डिटेल में बताते है तो बने रहिये नट तक-

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह

Read Also: शादी सीजन के चलते सोने और चाँदी की कीमतों में आई भारी भरकम तेजी,देखे

ग्रामीण विकास के लिए देश में एक शीर्ष बैंक है नाबार्ड। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह बैंकों के जरिए लोन की राशि उपलब्ध कराता है। किसी प्लेटफार्म से इस तरह की बात फैला दी गई कि लोगों को डेयरी लगाने के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से लोन मिल रहा है।

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह

NABARD संस्था ने क्लियर बताई बाते 

NABARD ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया है कि उक्त दावों में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत है। नाबार्ड ने कहा है कि वह एक शीर्ष विकास वित्त संस्थान के रुप में, ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और सहकारी संस्थाओं को वित्तीय सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए काम करता है। नाबार्ड कभी भी अलग-अलग किसानों को सीधे ऋण वितरित नहीं करता है।

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह

NABARD की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर कन्फर्म करे जानकारी

NABARD ने अपने सभी हितधारकों, विशेषकर किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को ऐसी गलत सूचनाओं के संबंध में सावधानी बरतने और उनमें विश्वास करने तथा उनका प्रचार-प्रसार करने से बचने के लिए आग्रह किया है। नाबार्ड ने कहा है कि असत्यापित जानकारी से किसी को भी वित्तीय जोखिम और गलतफहमी हो सकती है। नाबार्ड ने कहा है कि विभिन्न योजनाओं की सटीक जानकारी नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org से प्राप्त की जा सकती है।

आखिर क्यों डेयरी लोन के लिए NABARD Office पहुंचे लोग,जाने वजह

NABARD की अपील

Back to top button