स्पोर्ट्स

WPL 2024 Auction : वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए आज होगा ऑक्शन…

मुंबई 9 दिसंबर 2023| वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में ऑक्शन होगा. लीग की पांच फ्रेंचाइजी करीब 17.65 करोड़ रुपए खर्च करेंगी. पांच टीमों के पास 30 स्लॉट खाली हैं. इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास है. उसके पास 10 स्लॉट और 5.95 करोड़ रुपए हैं. गुजरात को 3 विदेशी प्लेयर्स भी लेने होंगे. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज की टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.

डब्ल्यूपीएल 2024 के ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इसमें 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं. अगर कैप्ड प्लेयर्स की बात करें तो उनकी संख्या 56 है. ऑक्शन में भारत की मानसी जोशी पर बड़ी बोली लग सकती है. मानसी पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं. लेकिन गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया है. मोनिका पटेल, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड को भी गुजरात ने रिलीज कर दिया है. मुंबई ने हीथर ग्राहम को रिलीज किया था. इस सीजन में उन्हें भी अच्छी रकम मिल सकती है.

यूपी वारियर्स –
रिटेन की गई प्लेयर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –
रिटेन की गई प्लेयर्स: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन

गुजरात जायंट्स –
रिटेन की गई प्लेयर्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर

मुंबई इंडियंस –
रिटेन की गई प्लेयर्स: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया

दिल्ली कैपिटल्स –
रिटेन की गई प्लेयर्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु

Back to top button