ब्यूरोक्रेट्स

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा: कलेक्टर का परीक्षार्थियों को टिप्स, “परीक्षा आपके विषय की ही नहीं, आपके धैर्य की भी है”

बालोद 12 जनवरी 2023। 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा सर पर है। परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। कुच बच्चे परीक्षा को लेकर तनाव भी ले रहे हैं, तो कुछ लोग विषय विशेषज्ञों से टिप्स भी ले रहे हैं। इन सब के बीच बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बोर्ड के परीक्षार्थियों को टिप्स दिया है। बोर्ड परीक्षार्थियों को गुड लक देते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा है कि बोर्ड परीक्षा सत्र 2023 की आपकी तैयारी पूर्णता की ओर है। सत्र भर अपने शिक्षकों से प्राप्त विषय आधारित ज्ञान को, आप परीक्षा केन्द्रित कर परीक्षा की तैयारी करें। अपनी तैयारी पर पूर्ण विश्वास रखते हुए परीक्षा के भय एवं तनाव से मुक्त रहें।

शिक्षकों के सतत् संपर्क में रहें, आपका आत्मबल बढ़ेगा। वास्तव में यह परीक्षा आपके विषय की ही नहीं अपितु आपके धैर्य की भी है। अतः धैर्य रखते हुए शांत मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित होवें। जीवन में सफलता का आधार उच्च अंकों की प्राप्ति भर नहीं है बल्कि ज्ञान, कौशल से परिपूर्ण मूल्य आधारित जीवन शैली है। आप सभी एकाग्रचित्त होकर मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करें। मुझे पूर्ण विश्वास है, आप अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे एवं परीक्षा में सफलता अर्जित करेंगे।

Back to top button