हेडलाइन

75 लाख ठगी मामले में महिला समेत 3 गिरफ्तार… भूत प्रेत व जेवर-कैश दोगुना के नाम पर करते थे ठगी की वारदात… अब तक कई राज्यों के लोगों को बना चुके थे शिकार

  • पूजा पाठ कराने तथा नगदी रकम एवं सोने के जेवरातों को दोगुना करने का झांसा देकर देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले महिला सहित 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियान पुरानी बस्ती निवासी रेखा साहू एवं उसके परिवार के सदस्यों को बनाये थे अपना शिकार।
  • प्रार्थियों से नगदी रकम एवं सोने के जेवरात सहित कुल 75,50,000/- रूपये की किये है ठगी।
  • आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से पीड़ितो को बताते है अपना अलग-अलग नाम।
  • आरोपियों द्वारा अलग-अलग राज्यों में 02 दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ों रूपये की, की गई है ठगी।
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 416/22 धारा 420, 120(बी) भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

रायपुर 1 अक्टूबर 2022। भूत-प्रेत का डर दिखाकर व सोने-चांदी के जेवहरात को दोगुना कराने का लालच देकर 75 लाख की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में महिला समेत 2 अर्तराज्यीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में रेखा साहू नाम की महिला ने मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी। दरअसल फरवरी में रेखा साहू अपने परिचितों के साथ बलौदाबाजार से उज्जैन गयी थी। इस दौरान प्रार्थिया की पहचान आशुतोष नामक संन्यासी से हुई, जिसने अपने साथी आरती पाटिल से प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्यों की मुलाकात कराई और बताया कि आरती पाटिल हस्तरेखा देखकर भविष्य बताती है।

दर्शन के दौरान प्रार्थिया एवं उसके पारिवारिक सदस्य संन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल के साथ रहे एवं अपना-अपना मोबाईल नम्बर उन्हें दिये। दर्शन से वापस आने के बाद भी प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों की बातचीत संन्यासी आशुतोष एवं आरती पाटिल से होती रही। इसी दौरान माह जून 2022 से 21 सितंबर बीच रेखा साहू और उसके परिवार के सदस्यों को परिवार में भूत-प्रेत होने का डर दिखाकर तथा सोने चांदी के जेवरातों तथा नगदी रकम को दोगुना करने का प्रलोभन देकर अपराधिक षड़यंत्र करते हुए प्रार्थिया एवं उसके परिवारिक सदस्यों से अलग-अलग तिथियों में 67 तोला सोने के जेवरात कीमती 33,50,000/- रुपये तथा नगदी रकम 42,00,000/- रूपये जुमला कीमती 75,50,000/- रूपये प्राप्त कर प्रार्थिया एवं उसके परिवार के सदस्यों से ठगी कर फरार हो गये। जिस पर आरापियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 416/22 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लाखों रूपये ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  देवचरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विशलेषण के माध्यम से भी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की उपस्थिति महाराष्ट्र के अकोला में होना पाये जाने से एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में 05 सदस्यीय टीम को अकोला (महाराष्ट्र) रवाना किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करते हुए दोनों को पकड़ा गया तथा पूछताछ हेतु रायपुर लाया गया। 

पूछताछ में आरोपियों द्वारा प्रार्थियों से ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा लोगों को अपने झांसे में लेकर भूत प्रेत का डर बताकर पूजा पाठ कराने तथा रूपये तथा सोने के जेवरातों को दोगुना करने का प्रलोभन देकर हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित देश भर में घुम-घुम कर लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ों रूपयों की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के संबंध में उक्त राज्यों के संबंधित थानों में भी जानकारी साझा की जा रही है। 

    आरोपियों को दिनांक 30.09.2022 को गिरफ्तार कर उनका 04 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से लोगों को अपना अलग-अलग नाम बताते थे तथा इनके द्वारा अलग-अलग नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया गया है। 

Back to top button