बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

3 शिक्षक सस्पेंड: चुनाव ड्यूटी के लिए शराब पीकर पहुंच गये तीन शिक्षक, पोलिंग पार्टी की शिकायत के बाद हुआ एक्शन, तीनों सस्पेंड

कोण्डागांव 6 नवंबर 2023। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मामले में तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों शिक्षकों की कल होने वाले चुनाव में ड्यूटी लगी थी। लेकिन, पोलिंग पार्टी में शामिल तीनों शिक्षक शराब में धुत्त होकर पहुंच गये। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मतदान केन्द्र के लिए रवानगी के दौरान तीन मतदान कार्मिक शराब पीकर पहुंचे थे। इसकी शिकायत मौजूद अधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी से कर दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने तीनों शिक्षकों की जांच कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद तीनों शिक्षकों का मुलाअजा कराया गया।

सामग्री वितरण स्थल में उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने मुलायजा के दौरान तीनों शिक्षकों के शराब पीने की पुष्टि की। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने तीनों मतदान कार्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उनमें प्रधान पाठक नारायण सिंह मंडावी, प्रधान पाठक देवेन्द्र कुमार नेताम एवं सहायक शिक्षक टी (एलबी) चरणन सिंह मरकाम शामिल हैं।

Back to top button