शिक्षक/कर्मचारी

BEO पर गाज : नाराज DEO ने नोटिस के जवाब लेकर BEO को किया तलब…लिखा- कार्रवाई के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे, पढ़िये क्या है मामला

जांजगीर 17 अगस्त 2022। लापरवाही के मामले में BEO पर जांजगीर DEO की गाज गिरी है। तीन दिनों के भीतर डीईओ ने बीईओ से जवाब तलब किया है। डीईओ ने नोटिस में दो टूक कहा है कि 3 दिन के भीतर कार्यालय में अपना जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी। आरोप है कि राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश की सक्ती बीईओ केपी राठौर ने अवहेलना की थी।

राज्य सरकार की तरफ से 13 जुलाई के निर्देश के जिले के स्कूलों में छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना था और 10 अगस्त तक उसका पालन प्रतिवेदन जमा कराना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिले में स्कूलों में 25 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन सिर्फ नियत समय तक 386 बच्चों का ही जाति प्रमाण पत्र बनाया गया। डीईओ ने इस बात पर तीखी नाराजगी जतायी है।

डीईओ ने उपस्थित होकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Back to top button