हेडलाइन

CG क्रिकेट बिग ब्रेकिंग : रायपुर में होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच… छत्तीसगढ़ को पहली बार मिली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी…

रायपुर 7 दिसंबर 2022।छत्तीसगढ़ को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी।21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच खेला जायगा मुकाबला।शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच

बी.सी.सी.आई. ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी सौंपी है। आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट तो छत्तीसगढ़ में होते रहे हैं, लेकिन पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह मैच भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड के बीच होगा। ये मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीरनारायण सिंह अर्न्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को अर्न्तराश्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा।

इससे पूर्व में वीर नारायण सिंह अर्न्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में साल-2013 में आई.पी.एल. के दो मैचे , 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैचे, 2015 में दूसरी बार आई.पी.एल. व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुष्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच, व बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है।जिसके आधार पर भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेटक्रिकेट संघ को सौपी गई है।

Back to top button