बिग ब्रेकिंग

CG : कैदी को कस्टडी से फरार कराने वाले कांस्टेबल पर FIR ……कैदियों के परिजनों से सेटिंग कर रची थी साजिश… पहले हुआ सस्पेंड अब FIR, विभागीय जांच के लिए …

रायपुर 20 नवंबर 2021। कैदी को फरार कराने वाले कांस्टेबल पर पुलिस ने FIR दर्ज कराया है। इस मामले में कास्टेबल को पहले ही पुलिस ने सस्पेंड कर दिया था, मामले की जांच के बाद अब उस पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गयाहै। दरअसल बिहार का रहने वाले अनुपम कुमार झा नाम का कैदी को 21 अक्टूबर को पुलिस हिरासत से भाग गया था। प्रथम दृष्टिया इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी, लेकिन बाद में जब मामले की जांच की गयी तो मामला सांठगांठ का निकला, जिसमें कांस्टेबल ने परिजनों के साथ साजिश कर कैदी को हिरासत से फरार कराया था।

जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले अनुपम कुमार झा को टिकरापारा थाने में हत्या, लूट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। 21 अक्टूबर को अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में उसकी पेशी थी। पेशी में रक्षित केन्द्र रायपुर के आरक्षक रावेन्द्र प्रसाद पटेल की ड्यूटी लगायी गयी थी। पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पहले तो इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक रावेन्द्र प्रसाद पटेल को निलंबित किया गया था। अब जांच के बाद आरक्षक बंदी के परिजनो के लगातार सम्पर्क में था। आरक्षक ने ही प्लान कर आरोपी विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा को फरार करा दिया।  प्राथमिक जाँच पश्चात विभागीय जाँच की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है और आपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध क्र 580 /21धारा 225 भा द वि पंजीबद्ध करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी है।

इन धाराओं के तहत आरोपी को किया गया था गिरफ्तार

विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा पिता अवधेश झा उम्र 30 वर्ष निवासी वैशाली नगर बिहार हाल पता धनेली मुझगहन रायपुर जिसके विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 263/2016 धारा 302, 34 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 06/2020 धारा 302, 34 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना डी. डी. नगर में अपराध क्रमांक 33/2019 धारा 307, 394, 397 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 314/18 धारा 392, 34 भादवि0 पंजीबद्ध है।

Back to top button