हेडलाइन

CG-राष्ट्रपति सुबह 11 बजे पहुंचेगी रायपुर, आज रायपुर में पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम में होंगी शामिल, देखिये मिनट टू मिनट

रायपुर 31 अगस्त 2023। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Chhattisgarh Visit Of President Draupadi Murmu) दो दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्‍त, 2023 को छत्‍तीसगढ़ आ रही हैं । अपने प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति श्रीमती मुर्मू रायपुर में 31 अगस्‍त, 2023 को जगन्‍नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी ।

इसके पश्‍चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्‍हकुमारी संस्‍थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्‍मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करेंगी । अपराह्न में राष्‍ट्रपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्‍मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा ।

दूसरे दिन यानि 1 सितम्‍बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी । बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी ।

31 अगस्त मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 9.25 बजे दिल्ली से रवाना होंगी
  • सुबह 11.05 बजे पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी
  • 11:05 बजे पर 11.20 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर
  • 11.20 बजे पर एयरपोर्ट से शांति सरोवर, विधानसभा पहुंचेंगी
  • 11:50 बजे पर ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी
  • 12.50 बजे कार्यक्रम से रवाना होंगी।
  • 1.00 बजे राजभवन में ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
  • शाम 4.00 बजे राजभवन से रवाना होकर 4.10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेगी
  • 35 मिनट तक राजभवन में रुकने के बाद राजभवन रवाना होंगी।
  • शाम 5 बजे राजभवन में पौध रोपण करेंगी।
  • शाम 7.30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
  • राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी।

Back to top button