हेडलाइन

बीएड पास सहायक शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे केदार जैन, हाईकोर्ट से प्रभावित नवनियुक्त सहायक शिक्षकों ने की थी केदार जैन से मुलाकात

केशकाल 7 अप्रैल 2024। छत्तीशगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मा. केदार जैन से केशकाल ब्लॉक के नवनियुक्त बीएडधारी सहायक शिक्षक रोशन हिरवानी जिला प्रवक्ता कोंडागाँव के मार्गदर्शन में अपनी सेवा से पृथक करने सम्बन्धी समस्या को लेकर उनके गृह निवास पर मुलाकात की!!

मुलाकात के दौरान मौजूद पीड़ित शिक्षकों ने सेवा से पृथक करने सम्बन्धी मा.न्यायालय के निर्णय के तहत शासन के आदेश के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चाकर संघ से सहयोग करने की बात कही !

केदार जैन ने उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर भरोसा दिलाया कि हरसम्भव मैं और मेरा संघठन आपके इस विप्पति के समय मे आपके साथ है ! इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुखिया समेत शिक्षामंत्री,विभागीय सचिव,संचालक स्तर पर मिलकर बात करेंगे चिंता करने की जरूरत नही है!!

उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि आप धैर्य के साथ संघर्ष जारी रखे किसी भी परिस्थिति में कोई भी गलत कदम न उठाएं क्योकि आपका परिवार आपके ऊपर आश्रित है।

इस दौरान नेहा तिर्की, शीतल साहू, प्रवेश साहू, संध्या वर्मा, यामिनी चंद्राकर, लिखेश साहू, थानेंद्र साहू, विकास देशमुख, सुमन, नेहा देवांगन, अंजू प्रधान, रेणु सोनी, पूजा साहू, उमेश कुमार , मोतीलाल चौधरी, भूपेंद्र साहू,  राकेश साहू, योगेश साहू, नोमेश साहू, विनय कुमार, ज्योति जोशी मौजूद थे।

 

Back to top button