शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

वेतन विसंगति पर फेडरेशन की कल आपात बैठक, प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सभी प्रांतीय पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों को बुलाया, ये है एजेंडा

रायपुर 3 जुलार्ई 2023। वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक अब आर पार की लड़ाई पर उतरे हुए हैं। मनीष मिश्रा की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अब वेतन विसंगति के मुद्दे पर महासंकल्प सभा करेगी और भी वादाखिलाफी पर एक बड़ी चेतावनी के साथ अपने स्कूलों में लौट आयेंगे।

महासंकल्प सभा को लेकर कल मंगलवार को रायपुर में एक बड़ी बैठक होने वाली है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कल रायपुर के कलेक्ट्रेड गार्डन में दोपहर 2 बजे से आपात बैठक बुलायी है। मनीष मिश्रा की अध्यक्षता एवं प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में बैठक में संकल्प सभा की रणनीति तैयार होगी। बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा होगी।

जिन प्रस्तावों पर चर्चा होनी है, उनमें

👉 वेतन विसंगति दूर करने हेतु आगामी महासंकल्प सभा की कार्ययोजना एवं मजबूत रणनीति पर चर्चा।

👉 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित 7 जुलाई 2023 के आंदोलन पर चर्चा।

👉  समस्त शिक्षक संगठन के साथ संयुक्त मोर्चा के माध्यम से आंदोलन पर चर्चा।

👉 अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अन्य आमंत्रित विषय पर चर्चा।

क्या बोले मनीष मिश्रा

महासंकल्प अभियान का हमने पहले कार्यक्रम 3 जुलाई से 5 जुलाई तक का रखा था, लेकिन अब उसमें थोड़ा बदलाव किया गयाहै। अब ये महासंकल्प सभा 8 जुलाई से 10 जुलाई तक की जायेगी। कार्यक्रम का स्वरूप भी हमने तय किया है, जिसके तहत पहले दिन यानि 8 जुलाई को मशाल रैली का आयोजन होगा, ये हमारे महासंकल्प अभियान का आगाज होगा। वहीं दूसरे दिन यानि 9 जुलाई को सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन होगा, जबकि तीसरे दिन यानि 10 जुलाई को महासंकल्प रैली आयोजित कर महासंकल्प सभा के माध्यम से संकल्प लेकर आंदोलन का समापन कर दिया जायेगा। इसके बाद हमलोगों अपने स्कूलों में लौट जायेंगे और फिर इस सरकार में कभी आंदोलन नहीं करेंगे, 2023 में जनता की अदालत में इनकी वादाखिलाफी का हिसाब होगा।

Back to top button