वायरल न्यूज़

महिलाओं के लिए GOOD NEWS….Tata की ये बड़ी फैक्ट्री 45000 महिलाओं को देगी नौकरी….

नई दिल्ली 2 नवंबर 2022 दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) बड़ा प्लान बना रहा है. कथित तौर पर समूह तमिलनाडु के होसुर (Hosur) जिले में अपने इलेक्ट्रॉनिक कारखाने में कर्मचारियों की तादाद बढ़ाने की तैयारी में है. आने वाले दो सालों में 45,000 भर्तियां (Hiring) करने का योजना बनाई गई है. इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का निर्माण करने वाली टाटा की इस फैक्टरी में iPhone के पार्ट्स बनाए जाते हैं.

दो साल में दी जाएंगी ये नौकरियां
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना पाबंदियों (China Corona Restrictions) के चलते एप्पल के प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है. इसके कारण आईफोन निर्माता भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है. यही कारण है कि घरेलू कंपनियां भी विस्तार का हिस्सा बनने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि Tata Group ने एप्पल से ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. रतन टाटा के टाटा ग्रुप की तैयारियों की बात करें तो आने वाले 18 से 24 महीनों में करीब 45,000 नौकरियां दी जाने वाली हैं. खास बात ये है कि ये नौकरियां ज्यादातर महिलाओं के लिए होंगी.

Back to top button