वायरल न्यूज़

चाचाजी का अमरूद बेचने के अंदाज से इंटरनेट पर मचा तहलका , ‘काचा बादाम’ को भी भूल जाएंगे- देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया का उपयोग अगर सही से किया जाए तो आपको फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है. हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं, जो रातोंरात इसके जरिए मशहूर हुए हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बड्याकर ‘काचा बादाम’ सॉन्ग से देशभर में मशहूर हो रहे हैं. उनके गाने पर आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक रील्स बना रहे हैं. अब एक और बुजुर्ग शख्स का वीडियो सामने आया है, जो अमरूद बेचते हैं लेकिन उनका अंदाजा बहुत निराला है. जब से शख्स का वीडियो सामने आया है लोग उनकी तुलना काचा बादाम वाले भुबन बड्याकर से कर रहे हैं. बुजुर्ग शख्स का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स ठेले पर अमरूद बेच रहे हैं. साथ ही ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए वो गाना भी गा रहे हैं. उनके गाने के बोल हैं, “ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा.” बुजुर्ग शख्स जिस अंदाज में गाना गाते हुए अमरूद बेच रहे हैं वो काफी आकर्षक है.

Back to top button