टॉप स्टोरीज़

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट, 60 सेकेंड में 5.53 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, सेंसेक्स 1300 पॉइंट्स टूटकर 55,778 पर पहुंचा…..

 

मुंबई 20 दिसंबर 2021- साल के अंतिम महीने और आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी है। कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 1300 पॉइंट्स टूटकर 55,778 पर पहुंच गया। जिसका नतीजा रहा कि पहले ही 60 सेकेंड में मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपए घटकर 253.94 लाख करोड़ पर आ गया। शुक्रवार को यह 259.47 लाख करोड़ रुपए था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 494 पॉइंट्स टूटकर 56,517 पर खुला था। पहले ही मिनट में यह 56,104 का निचला स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में सिर्फ सनफार्मा ही बढ़त में हैं। बाकी इसके 29 शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज किया गया है। टाटा स्टील और एसबीआई 4-4 प्रतिशत से ज्यादा गिरे, जबकि एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आये है।

मार्केट में मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, रिलायंस, आईटीसी, टाइटन के शेयर भी 2-2 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के करीब सभी इंडेक्स गिरावट में हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 385 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,600 पर पहुंच गया है।

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स गिरावट में हैं और केवल 2 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इसका मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स काफी ज्यादा टूटकर नीचे आये है। निफ्टी बैंक 3 प्रतिशत मिडकैप इंडेक्स 3 प्रतिशत नेक्स्ट 50 2.59 और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.50 प्रतिशत टूट गया है।

वहीं इसके प्रमुख गिरावट में टाटा मोटर्स का शेयर 4 प्रतिशत जेएसडब्लू 4, टाटा स्टील 3.50 एसबीआई 3.32 और इंडसइंड बैंक 3 प्रतिशत टूटे हैं। जबकि सिप्ला और विप्रो बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुक्रवार को 889 पॉइंट्स टूटकर 57,011 पर बंद हुआ था।। इंडसइंड बैंक का शेयर 4.71 प्रतिशत टूटा था। मार्केट कैप
4.55 लाख करोड़ रुपए घटा था।

वही शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट का मुख्य कारण ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले, विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली और सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पिछले 40 दिनों में विदेशी निवेशकों ने बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अचानक 0.15 से 0.25 प्रतिशत रेट बढ़ा कर चौंका दिया है।

Back to top button