ब्यूरोक्रेट्स

हैलो सर…डांगी सर बोल रहे है … मैं जोधपुर के जवाहर थाना से बोल रहा हूं…सर हमारे यहां छत्तीसगढ़ से एक बच्ची पहुंची है …

बिलासपुर 18 दिसंबर 2021।

हैलो सर…डांगी सर बोल रहे है … मैं जोधपुर के जवाहर नगर थाना से बोल रहा हूं…सर हमारे यहां छत्तीसगढ़ से एक बच्ची पहुंच गई है ! कहते है की सोशल मीडिया का अगर सही तरीके से और बेहतर तरीके से उपयोग हो तो फिर क्या नही हो सकता…. देखा जाए तो सोशल मीडिया वह ताकत है जिससे पल भर में इंसान किसी से भी संपर्क कर सकता है…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेंज के आईजी के रूप में पदस्थ रतन लाल डाँगी जो फिटनेस जॉगिंग,व्यायाम, सामाजिक कार्यो के अलावा लोगो को जागरूक करने का काम बखूबी करते है,बस इसी का नतीजा है कि आईजी के सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और नम्बर शेयर करने से एक लड़की मिल गयी और उसकी जान भी बच गयी….असल मे हम आपको यह बताना चाहते है की जीपीएम जिले से हाल ही में एक नाबालिग लड़की गायब हुई और अचानक वह ट्रेन के रास्ते से राजस्थान के जोधपुर पहुँच गयी….
नाबालिग लड़की जोधपुर के जवाहर नगर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को मिल गयी,उन्होंने भी देखा कि एक लड़की है जो परेशान है और डरी हुई है,सब इंस्पेक्टर को आभास हुआ कि यह लड़की पक्का बाहर से आई हुई है और भागकर आई है,सब इंस्पेक्टर ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए उस नाबालिग लड़की से बात की और पता पूछा…. डरी सहमी लड़की ने किसी तरह वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर को अपनी कहानी बताई की वह बिलासपुर जिले के आसपास गौरेला पेंड्रा तरफ की रहने वाली है, फिर क्या सब इंस्पेक्टर को भी समझते देर नही लगी और उन्होंने तुरन्त सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर खोला और बिलासपुर आईजी रतन लाल डाँगी का मोबाइल नंबर निकाल लिया…(जिसे आईजी ने अपना सरकारी नम्बर सार्वजनिक किया था) और उसके बाद सब इंस्पेक्टर ने आईजी से संपर्क किया…तब आईजी ने भी उस सब इंस्पेक्टर से पूछा कि आपको मेरा नम्बर कैसे
और किस तरह से मिला…तो सब इंस्पेक्टर ने भी मज़ेदार जवाब दिया…जो वाकई काबिले तारीफ रहा…. सब इंस्पेक्टर ने सबसे पहले तो यह बोला कि साहब आपको कौन नही जानता…और आपका नम्बर मुझे ट्विटर, फेसबुक से मिला है…इसलिए आपको फोन किया और नाबालिग लड़की की मदद की….आईजी साहब ने भी तुरन्त जीपीएम एएसपी से संपर्क कर उक्त नाबालिग लड़की के बारे में जाना और टीम गठन कर राजस्थान के जोधपुर रवाना करने का निर्देश दिया! जिससे अब गुम हुई नाबालिग लड़की परिजनों को सकुशल मिल जाएगी। आईजी का कहना है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग न हो बल्कि सही उपयोग हो तो आमजनों को इसका लाभ मिलता है… आज जो हुआ वह सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया और सक्रियता की वजह से गुम हुई नाबालिग लड़की बरामद हो जाएगी !

Back to top button