स्पोर्ट्स

IPL auction : आज इतने ही खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 10 टीम लेंगी भाग….छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी होंगे शामिल…जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे

नई दिल्ली 12 फरवरी 2022।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज और अब से कुछ घंटे बाद ही शुरू होने वाली है। नीलामी में इस बार आईपीएल की दो नई टीम लखनऊ सुपजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया था। बेंगलुरु में शुरू होने जा रही इस दो दिवसीय मेगा नीलामी में इस बार 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं

नीलामी की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों पर बोली से की जाएगी। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, शिखर धवन, फाफ डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी और डेविड वॉर्नर बड़ी नीलामी की शुरुआत करने वाले मार्की (सबसे नामचीन) सेट का हिस्सा होंगे। दक्षिण अफ्रीका के 43 वर्ष के इमरान ताहिर नीलामी में उम्रदराज खिलाड़ी और अफगानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद सबसे का युवा खिलाड़ी हैं।

पहले ​दिन कितने खिलाड़ी बिकेंगे

नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी।

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन कहां होगा?

आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन 12-13 फरवरी को होगा।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी कितने बजे शुरू होगी?

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 से शुरू होगी।

आईपीएल 2022 खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग  कहां देखें?

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉट स्टार एप पर देख सकते हैं।

IPL ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ी भी शामिल

छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम भी बोली में शामिल

छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने किया था आवेदन।पांच खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट ।

हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, बाकी चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।

 

Back to top button