ब्यूरोक्रेट्स

हेलीकॉप्टर से IAS दुल्हनिया लेने पहुंचा IPS दूल्हा….शगुन में लिए मात्र 1 रूपये…

हेलीकॉप्टर से IAS दुल्हनिया लेने पहुंचा IPS दूल्हा….शगुन में लिए मात्र 1 रूपये… राजस्थान 5 फरवरी 2024 राजस्थान के चूरू में आईपीएस देवेंद्र और आईएएस अपराजिता की शादी चर्चा में है. खासौली गांव के दयानंद रूयल के बेटे देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी सिर्फ 1 रुपये और नारियल लेकर हुई है. इसके अलावा आईपीएस दूल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा करवाकर अपने घर लाए हैं.

यह भी पढ़े:- टेक्नो ने लांच किया लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन,जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स,कीमत मात्र इतनी


दुल्हन अपराजिता के पिता डॉ अमर सिंह सिनासिनिवार और माता डॉ.नीतन दोनों डॉक्टर हैं और भरतपुर में रहते हैं. वही दूल्हे आईपीएस देवेंद्र रूयल के पिता दयानंद रुयल एसडीएम है और माता सुमित्रा ग्रहणी हैं. देवेंद्र कुमार सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयनित होकर आईपीएस बने जबकि डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट की परीक्षा पास की और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली. फिर उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस बन गई.

हेलीकॉप्टर से IAS दुल्हनिया लेने पहुंचा IPS दूल्हा….शगुन में लिए मात्र 1 रूपये…


दूल्हे के पिता दयानंद ने कहा, ‘ज्यादा मान-सम्मान के साथ हम अपनी बहू को लेकर आए हैं. जल्द ही हमारे परिवार की मुखिया बनेगी. बेटा आईपीएस है और उसकी ट्रेनिंग बनारस में चल रही है. दहेज ही सबसे बड़ा दुल्हन है. ये शादी सिर्फ एक रुपया और नारियल में हुई है. हमारा ये दायित्व है कि हम उसे उतना ही मान-सम्मान दें जितना कि उसके माता-पिता ने दिया है.’


शादी के बाद हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचींं अपराजित सिंह बेहद खुश नजर आईं. उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात अपराजिता सिंह ने कहा, ‘मैं आज बहुत खुश हूं. मैं सबकी तहे दिल से आभारी हूं. ससुराल में मुझे घर जैसा लग रहा है. हम राजस्थान से आए हैं और राजस्थान जैसा ही लग रहा है.’ दूल्हे देवेंद्र कुमार ये कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. ये गांव के लोगों का प्रेम है जो भारी संख्या में देखने आए हैं.’

यह भी पढ़े:- CG- किसानों को 30.68 करोड़ का भुगतान, धान खरीदी में छत्तीसगढ़ में बना नया रिकॉर्ड, इस बार किसानों से 144.92 लाख टन धान की खरीदी

Back to top button