टॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

दिवाली में रुलाने को तैयार प्याज , जल्द ही 100 रूपये पहुंचेगी कीमत ,लोगों में मचा हाहाकार..

दिल्ली 28 अक्टूबर 2023|देश में टमाटर के बाद अब प्याज के दामों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. बीते एक हफ्ते के भीतर ही देश के अलग-अलग शहरों में प्याज के दामों में 50 से 60 फीसदी तक उछाल दर्ज किया गया है यानी जो प्याज कुछ दिन पहले तक 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा था अब वही प्याज 80 से 100 रुपये तक पहुंच गया है. क्या है प्याज के दामों का असली गणित क्या है, इसके बारे में जानते हैं. बता दें कि दिल्ली, भोपाल, कोलकाता, जयपुर, बेंगलुरु, आगरा और मुंबई से लेकर देश के सभी शहरों में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल जारी है. जो प्याज अब से चंद रोज पहले 20 से 30 रुपये किलोग्राम मिल रहा था. वही, प्याज अब 80 रुपये के पार जा पहुंची है. सब्जी मंडी से लेकर लोगों के घरों तक पहुंचने से पहले प्याज का सफर आखिर इतना महंगा क्यों हो गया|

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में एएनआई से बात करते हुए एक प्याज व्यापारी ने कहा कि इस समय प्याज की आमद कम है, जिसके चलते कीमतें ज्यादा हैं.  आज प्याज की कीमत 350 रुपये प्रति 5 किलोग्राम है, जबकि कल यह 300 रुपये थी. वहीं  कुछ दिनों पहले तक 200 रुपये कीमत थी. प्याज व्यापारी ने आगे कहा कि एक हफ्ते से ही कीमतों में तेजी देखने को मिली है|

क्या है कीमतें ?

दिल्ली में अभी प्याज की कीमतें 55 रुपये से लेकर 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है. थोक बाजार में भी कीमतों में पिछले तीन दिन में लगभग आठ रुपये का उछाल रिकॉर्ड किया गया. बेंगलुरु सहित बड़े शहरों में भी यही हाल है.

क्या है कारण ?

प्याज की कीमतें बढ़ने के पीछे का कारण कम बारिश होने की वजह से महाराष्ट्र में खरीफ की फसलों में गिरावट को बताया जा रहा है. महाराष्ट्र के लासलगांव में स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में केवल 15 दिन में प्याज के थोक दामों में बड़ा अंतर दिख रहा है. 15 दिन पहले मंडी में प्रति क्विंटल प्याज की कीमत 2350 रुपये थी. जो बुधवार को 3800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गई.

Back to top button