हेडलाइन

स्कूल ब्रेकिंग: प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी, स्कूल में ही तैयार होगा प्रश्न पत्र, शिक्षक ना होने पर मूल्यांकन व प्रश्न पत्र तैयार करने….

रायपुर 31 जनवरी 2023। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी की है। इधर बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्री बोर्ड परीक्षा लेने का निर्देश स्कूलों को दिया गया है। इस बाबत रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर दसवीं बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया है।

प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन स्कूल स्तर पर 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच करने को कहा गया है।।प्रश्न पत्र का निर्धारण स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बात का भी निर्देश दिया है कि जिस दिन परीक्षा ली जाए, उसी दिन से मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया जाए। अगर किसी स्कूल में विषय विशेषज्ञ नहीं है तो फिर पास के स्कूल के प्राचार्य से समन्वय कर प्रश्न पत्र तैयार करने और मूल्यांकन कराई जाए।

Back to top button