टॉप स्टोरीज़

केंद्रीय मंत्री के दौरे के पहले ही बवाल…..भू-विस्थापितों ने दीपिका माइंस पर किया कब्जा…. कुछ देर में पहुंचने वाले थे दीपिका खदान

कोरबा 13 अक्टूबर 2021 – केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के कोरबा प्रवास के दौरान भूविस्थापितों ने भी अपना आंदोलन तेज कर दिया है। दीपका खदान के बाहर धरना पर बैठे भूविस्थापितों आज केंद्रीय मंत्री के माइंस में पहुचने से पहले ही SECL के दीपका खदान में भूविस्थापित घुस गए है।

आंदोलन कर रहे भू-विस्थापितों ने खदान में कोयला उत्पादन में लगे डंपर और सावल मशीन को बंद कराकर खदान के भीतर ही धरना में बैठ गए है। भूविस्थापितों के इस आंदोलन ने एक बार फिर SECL के अफसरों की चिंता बढ़ दी है। ऐसे में अब SECL के अफ़सर केंद्रीय कोयला मंत्री को दीपका खदान विजिट कराने से बचेंगे।

वही दूसरी तरफ दीपका खदान में कोयला उत्पादन ठप्प होने से SECL के अफसरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों से  भूविस्थापितों नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है।

Back to top button