हेडलाइन

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत…जिले के 219 स्कूलों के जीर्णाेद्धार का CM भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल लोकार्पण….

धमतरी 5 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत लोकार्पण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के कुल 219 स्कूलों के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 940.45 लाख रूपये है। इनमें से 190 स्कूलों में मरम्मत और 29 स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी जिले में जीर्णोद्धार व स्कूलों में निर्मित किए जाने वाले अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पूरे राज्य में 1037 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल भवनों की मरम्मत के 21 हजार 564 कार्यों तथा लगभग 1097 करोड़ रुपए की लागत से 7,598 अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत कुल 29 हजार 162 कार्यों हेतु करीब 2134 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करके कार्य प्रारंभ किए गए। स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार की यह अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना है। इनमें से 7 हजार 688 मरम्मत कार्य एवं 464 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

Back to top button