हेल्थ / लाइफस्टाइल

बिना डाई और मेहंदी के मिनटों में सफेद बाल होंगे काले, बस घर पर करें ये एक काम….

रायपुर 08 नवंबर 2022: आजकल काले बाल कब सफेद हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है। ऐसा लगता है कि जैसे बुढ़ापा आ गया हो। सफेद बालों को छिपाने के लिए ज्यादातर लोग डाई का उपयोग करते हैं। इससे बाल काले तो हो जाते हैं, लेकिन खराब ज्यादा होते हैं। बालों की नेचुरल शाइन से लेकर टेक्सचर तक सभी चीजें प्रभावित होती हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों के जरिए इस समस्या को कम कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे कम की जा सकती है यह परेशानी।

शिकाकाई को लंबे समय से बालों के क्लेंजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। प्राकृतिक और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में भी शिकाकाई को गिना जाता है और बालों की देखभाल में अहम रूप से इस शामिल किया जाता है। शिकाकाई लगाने पर आपके बाल सिर्फ काले (Black Hair) ही नहीं होगे बल्कि इसके और भी कई फायदे बालों को मिलेंगे, जैसे शिकाकाई बालों को मुलायम बनाता है, बालों पर चमक लाता है, स्कैल्प की दिक्कतें दूर होती हैं, ड्राई हेयर में फिर से जान आ जाती है, दोमुंहे बाल ठीक होते हैं, उलझे बाल सुलझ जाते हैं, जुएं दूर होती हैं, सिर की खुजली से राहत मिलती है और साथ ही बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। 

सफेद बाल काले करने के लिए निम्न तरीके से शिकाकाई लगाया जा सकता है। 

  • एक कटोरी में बालों की लंबाई के अनुसार शिकाकाई का पाउडर लें।
  • इसमें पेस्ट बनाने लायक दही (Curd) मिलाकर डाल दें। ध्यान रहे यह पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा या फिर पतला ना हो। इसकी कंसिस्टेंसी हेयर मास्क (Hair Mask) जैसी होनी चाहिए।
  • अब बालों को कंघी से अलग-अलग हिस्सों में बांटें। 
  • बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक शिकाकई के इस पेस्ट को लगाएं।
  • इस मास्क को बालों में 45 मिनट से एक घंटे के बीच लगा रहने दें।
  • अब शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें।
  • कुछ दिन हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके ग्रे बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

Back to top button