हेडलाइनहेल्थ / लाइफस्टाइल

CG- 33 महीने बाद कोरोना 0: 2 साल, 9 महीने और 2 दिन में 1177741 मरीज और 14146 लोगों की जान लेने के बाद कोरोना हुआ शांत

रायपुर 20 दिसंबर 2022। एक तरफ दुनिया भर में जहां कोरोना रिटर्न की आहट से हड़कंप मचा है, तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ पूरी तरफ से कोरोना मुक्त हो गया है। आज के डेट में पूरे प्रदेश में एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं। प्रदेश में अब एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है। हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिल रहे थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या काफी भी शुन्य नहीं हो रही थी। 20 दिसंबर 2022 की तिथि में कोरोना पूरी तरह शून्य हो गया है। आज के डेट में एक भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में 20 दिसंबर को कोविड-19 से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के शून्य मामले की स्थिति दो साल, 9 महीने और 2 दिन बाद बनी है।

मतलब मार्च 2020 के बाद ये मौका आया है, जब प्रदेश में एक भी कोरोना के मरीज नहीं है। 33 महीने बाद कोरोना के आंकड़े शून्य होने पर स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो 33 महीनों के दौरान 1177741 मरीज मिले थे, वहीं 14 146 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 3271 मौत रायपुर, दुर्ग में 1913, बिलापुर 1243 और रायगढ़ में 1001 मौत हुई है।

Back to top button