टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

CG- कैश से भरी कार : चेकिंग के दौरान नोटों से भरी कार पकड़ायी, पुलिस कर रही है पूछताछ

मनेंद्रगढ़ 8 सितंबर 2023। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य के अलग-अलग चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग हो रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में कैश भी बरामद हो रहे हैं। कवर्धा, रायपुर, जगदलपुर, जांजगीर के बाद अब मनेंद्रगढ़ में नोटों से भरी कार पकड़ायी है। मनेन्द्रगढ़-घुटरीटोला चेक पोस्ट में पुलिस की सघन जाँच के दौरान एक कार से 40 लाख रुपये कैश मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के अभिषेक गोयल नामक व्यापारी के पास से ये रकम मिलीहै। जो कार में पैसे लेकर जा रहा था। हालांकि इतने पैसे किस उद्देश्य से और कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में उसने किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी, वहीं व्यापारी से पूछताछ की।

अब तक कहां-कहां कितने कैश मिले

  • कवर्धा में एक कार से 1 करोड़ रुपये कैश मिला। ये कैश यूपी के गाजियाबाद से उड़ीसा लाया जा रहा था।
  • रायपुर में 68 लाख रुपये कैश मिले थे। ये कैश भी कार में रखकर लाये जा रहे थे।
  • जगदलपुर में 10 लाख रुपये कैश एक कार से मिले।
  • जांजगीर में 11 लाख से ज्यादा कैश कार चेकिंग के दौरान मिले
  • मनेंद्रगढ़ में 40 लाख रुपये से ज्यादा कैश कार में मिले

Back to top button