बिग ब्रेकिंग

CG: कर्मचरियों के भविष्य निधि पर राज्य सरकार ने नया ब्याज दर किया निर्धारित….वित्त विभाग ने जारी किया पत्र, जानिए जमा राशि पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट…

रायपुर 24 अक्टूबर 2021। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज दर का निर्धारण कर दिया है। ये निर्धारण अगले 3 महीने के लिए किया है। सभी विभागों के HOD, कमिश्नर व कलेक्टर को भेजे पत्र में वित्त विभाग ने 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक के लिए ब्याज दर 7.1प्रतिशत किया है।

ये निर्धारण सामान्य भविष्य निधि और अंशदायी पेंशन निधियों पर लागू होगी। राज्य सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि

राज्य शासन निम्नांकित अभिदाताओं की कुल जमा राशि पर दिनांक 1.10.2021 से 31.12.2021 तक की अवधि के लिए 7.1प्रतिशत निर्धारित करता है।

Back to top button