हेडलाइन

बस्तर चुनाव के रंग: आमलोगों के साथ IG-कमिश्नर ने भी डाला वोट, मंत्री, पीसीसी चीफ और प्रत्याशी ने भी किया मतदान

जगदलपुर 19 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में संगीनों के साये में मतदान चल रहा है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो बस्तर में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है। बस्तर में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें पोलिंग बूथ के बाहर लगी हुई है। आमलोगों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी मतदान में काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

कमिश्नर-आईजी ने किया मतदान

बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक – 10 चुनाव में  सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज और श्याम धावड़े, संभाग आयुक्त ने जिला बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव – 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा उत्साह एवं विश्वास के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा क्षेत्र के मतदाता से अपिल किया है कि बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु लोकतंत्र के व्यवस्था को मजबूत करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। उक्त जिम्मेदारी को निभाने हेतु सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेज, संभाग आयुक्त, बस्तर संभाग, समस्त कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों द्वारा बस्तर संभाग के संवेदनशील मतदान केन्द्रों को निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य प्रबंधन का अवलोकन किया गया।

दीपक बैज ने भी डाला वोट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी अपने गृह क्षेत्र में मतदान किया। गृह ग्राम गाड़िया क़े मतदान केंद्र में उन्होंने वोट डाला।

कवासी लखमा ने डाला वोट

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा तो सुबह-सुबह ही मतदान के लिए पहुंच गये। उन्होंने अपने गृह ग्राम नागारास में वोट डाला। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता आज इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मंत्री केदार कश्यप ने डाला वोट

Back to top button