टॉप स्टोरीज़

WhatsApp पर भूलकर भी ये काम नहीं करे….14.26 लाख भारतीयों के WhatsApp एकाउंट हुए बंद… बजह जान लीजिये

नयी दिल्ली 3 अप्रैल 2022। WhatsApp अब बेहद सख्त हो गया है। लिहाजा व्हाट्सएप नियमों  को तोड़ने वाले एकाउंट लगातार बलॉक हो रहे हैं। 1 से 28 फरवरी के बीच व्हाट्सएप को 335 भारतीयों के व्हाटसएप एकाउंट की शिकायत मिली। शिकायतों के आधार पर 194 एकाउंट बंद करने की अपील की गयी, जिनमें से 21 के खिलाफ कार्रवाई की गयी। फरवरी 2022 के दौरान शिकायतों के आधार पर 14.26 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया गया है।

कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है। व्हाट्सएप ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने, उनका पता लगाने के लिए सिस्टम तैयार किया है। शिकायतों के आधार पर WhatsApp ने ये कार्रवाई की है।

कंपनी के मुताबिक अगर कोई गैर कानूनी, अश्लील, मानहानि, डराने, नफरत फैलाने, उकसाने वाली सामिग्री व्हाट्सएप पर शेयर करता है तो उसका एकाउंट बैन कर दिया जाता है। कंपनी के नियम व शर्तों का पालन नहीं करने वाले यूजर का भी अकाउंट बंद हो जाता है।

Back to top button