पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

शिक्षा विभाग घोटाला: स्कूलों में RTE घोटाले का मुद्दा विधानसभा में उठा, शिक्षा मंत्री ने बताया रायपुर, जांजगीर सहित इन जिलों में पायी गयी है अनियमितता

रायपुर 21 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शिक्षा के अधिकार के तहत राशि के गबन का मामला उठा। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वीकार किया कि रायपुर, जांजगीर, राजनांदगांव और सूरजपुर में RTE के तहत राशि में अनियमितता की शिकायत हुई है। इनमें से रायपुर में 76,42,203.72, जांजगीर में 65, 03,328, सूरजपुर में 8, 20,750 की राशि की अनियमितता है। वहीं सूरजपुर में हुई गड़बड़ी की अभी जांच चल रही है।

जवाब में बताया गया है कि रायपुर के सभी स्कूलों की तरफ से राशि को वापस कर दिया गया है। वहीं जांजगीर में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांजगाीर के एक स्कूल को 72,27, 690 रुपया भुगतान किया गया था, जिसमें से 30,00000 रुपये स्कूल ने वापस किये हैं।

Back to top button