मनोरंजन

हैप्पी बर्थडे बिग बी: 81 साल के हुए अमिताभ बच्चन ….आधी रात विश करने आये फैंस…वायरल वीडियो

मुंबई 11 अक्टूबर 2023 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंड्स्ट्री के पारस पत्थर बन चुके हैं, वो जिस फिल्म पर हाथ रखते हैं उसका हिट होना तय हो जाता है. इस चमत्कारी स्पर्श का असर न सिर्फ फिल्म पर बल्कि विज्ञापनों पर भी होता है, जिसके चलते अमिताभ बच्चन आज भी कई ब्रांड्स का पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं. एंग्रीयंग मैन अमिताभ बच्चन को ये शौहरत हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष तय करना पड़ा है. ये भला कौन यकीन करेगा कि जो अमिताभ बच्चन फैंस की भीड़ से घिरे रहते हैं. जिनके घर के बाहर उन्हें साइन करने के लिए डायरेक्टर्स की लंबी कतार लगी रहती है, वही अमिताभ बच्चन कभी डायरेक्टर की छोटी से छोटी शर्त मानने पर मजबूर हुआ करते थे. अपनी पहली फिल्म के लिए भी अमिताभ बच्चन को ऐसी ही एक शर्त माननी पड़ी थी.


मीडिया में विभिन्न स्रोतों से आने वाली सूचनाओं की मानें तो अमिताभ बच्चन कथित तौर पर 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी अभिनेताओं में से एक हैं. सैकड़ों सफल फिल्मों, सैकड़ों ब्रांड्स और तमाम कार्यक्रमों उद्यमों तथा अलग-अलग निवेश के साथ उन्होंने एक साम्राज्य खड़ा किया है. हालांकि उनकी आय का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ आज प्रति फिल्म करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ब्रह्मास्त्र के लिए उन्होंने कथित तौर पर लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अमिताभ कई प्रमुख ब्रांड्स का प्रचार करते हैं और प्रत्येक ब्रांड से वह 5 से 8 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अतिरिक्त उनके अन्य निवेश हैं, जो उनके लिए मोटी कमाई करते हैं.

Back to top button