टॉप स्टोरीज़

BREAKING: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक…. यहां चेक करें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट….

रायपुर 31 दिसंबर 2022 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप जनवरी के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

जनवरी में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों में 5 छुट्टी रविवार के हैं और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां होंगी. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

जनवरी 2023 में बैंकों में इस दिन रहेगा अवकाश
1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)
2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद
8 जनवरी 2023- रविवार
11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)
14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)
22 जनवरी 2023- रविवार
23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे)
25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)
26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार
29 जनवरी 2023- रविवार
31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)

Back to top button