स्पोर्ट्स

GT Vs SRH : तेवतिया-राशिद ने हार के जबड़े से छीनी जीतआखिरी ओवर में जड़े 4 छक्के, गुजरात ने हैदराबाद को हराया

मुंबई 28 अप्रैल 2022। आईपीएल के 40वें मैच जबरदस्त रहा। एक तरफ दर्शकों को शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली तो दूसरी तरफ से गुजरात टाइटंस ने शानदार फिनिश कर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी. हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए थे, लेकिन ये स्कोर भी कम पड़ गया. 

गुजरात टाइटन्स को आखिरी दो ओवर में 35 रनों की जरूरत थी, राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज़ पर थे. हैदराबाद की तरफ से 19वां ओवर टी. नटराजन ने डाला. इस ओवर में कुल 13 रन आए. ऐसे में गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी.

जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने रनों की बरसात कर दी, दोनों ने इस ओवर में चार छक्के मारे और अपनी टीम को जीत दिला दी. जब गुजरात को आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तब राशिद ने छक्का मार मैच ही खत्म कर दिया. 

आखिरी ओवर- बॉलर मार्को येनसन

19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान)
19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)

 

लाइव स्कोर…

गुजरात टाइटन्स की पारी

पहला विकेट- शुभमन गिल 22 रन, (69/1)
दूसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 10 रन, (85/2)
तीसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 68 रन, (122/3)
चौथा विकेट- डेविड मिलर 17 रन, (139/4)
पांचवां विकेट- अभिनव मनोहर 0 रन, (140/5)

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी- (195/6, 20 ओवर)

हैदराबाद के लिए इस मैच में दो बल्लेबाजों ने ही कमाल किया. युवा अभिषेक शर्मा ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली और एक बार फिर बताया कि टीम उनपर क्यों भरोसा जताती है.

अभिषेक ने अपनी इनिंग के दौरान राशिद खान पर जमकर अटैक किया. उनके अलावा एडन मर्करम ने 56 रनों की पारी खेली, एडन-अभिषेक के बीच 96 रनों की पार्टनरशिप हुई. एडन मर्करम ने अपनी पारी में 3 छक्के जमाए और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए. 

पहला विकेट- केन विलियमसन 5 रन, (26/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 16 रन, (44/2)
तीसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 65 रन, (140/3)
चौथा विकेट- निकोलस पूरन 3 रन, (147/3)
पांचवां विकेट- एडन मर्करम 56 रन, (161/5)
छठा विकेट– वाशिंगटन सुंदर 3 रन, (162/6)

तेवतिया-राशिद ने हार के जबड़े से छीनी जीत

गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हार के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. राशिद खान और राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस (GT) को जीत दिला दी. राशिद खान ने 11 गेंदों में 33 रन और राहुल तेवतिया के बल्ले से 21 गेंदों में 40 रन ठोक डाले.

हैदराबाद ने गुजरात को दिया 196 रनों का टारगेट

अभिषेक शर्मा (65) और एडेन मार्करम (56) की धुआंधार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 196 रनों का लक्ष्य दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने 61 गेंदों में 96 रनों की शानदार साझेदारी की थी. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए.

सस्ते में लौटे थे विलियमसन और राहुल त्रिपाठी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए थे. इस दौरान, मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (5) और राहुल त्रिपाठी (16) को चलता किया. इसके बाद, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया.

फिर मार्करम ने छक्कों की बारिश की

इस बीच अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने छक्कों की बारिश कर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया और अभिषेक ने 33 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को मार्करम मुंहतोड़ जवाब रहे थे. मार्करम हर शॉट गेंद को पुल के माध्यम से छक्के में तब्दील कर रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे.

16वें ओवर में बोल्ड हो गए अभिषेक शर्मा

लेकिन 16वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 65 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही उनके और मार्करम के बीच 61 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. पांचवें स्थान पर आए निकोलस पूरन (3) भी शमी के शिकार बने. इसके बाद मार्करम भी अर्धशतक लगाकर दयाल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 56 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर (3) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए.

इस बीच 20वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने एक छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर शशांक सिंह ने लगातार तीन छक्के लगाकर टीम के स्कोर को छह विकेट के नुकसान पर 195 रन तक पहुंचा दिया. शशांक (25) और जानसेन (8) रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात टाइटंस ने जीता था टॉस 

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं, सनराइजर्स ने जगदीश सुचित की जगह वॉशिंगटन सुंदर को उतारा है.

Back to top button