Automobile

टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी धूम Hyundai Grand i10 की किलर लुक वाली कार

Hyundai Grand i10 की धांसू कार बिल्कुल नए अंदाज में होगी पेश। लगातार घटती बिक्री को संभालने के लिए कंपनी ने ग्रैंड i10 NIOS का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट भी पेश कर दिया है।जिसका आकर्षक लुक और शानदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स से लैस ये hatchback की शुरुआती ex-showroom रेंज 6.93 लाख बताई जा रही।

New Hyundai Grand i10 में चेंज

ग्रैंड i10 कार के कॉर्पोरेट वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज भी कराये जायेगे। जिसमे बाहरी हिस्से में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर के बाहरी रियर व्यू मिरर (ORVM) और डोर हैंडल, डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ LED टेल लाइट और डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी मौजूद कराये जायेगे। टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी धूम Hyundai Grand i10 की किलर लुक वाली कार।

40kmpl माइलेज के साथ मार्केट में आ गयी Maruti Swift की ताबड़तोड़ फीचर्स वाली कार

New Hyundai Grand i10 का इंटीरियर

Hyundai Grand i10 कार कंपनी ने इंटीरियर को डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम से सजाया जायेगा। जिसमे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, फॉलोइंग लाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 6.7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।   कंपनी ने ये कार के केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए शानदार अपहोल्स्ट्री और आकर्षक सीटों का भी उपयोग किया।

Hyundai Grand i10 के झक्कास फीचर्स

Hyundai Grand i10 NIOS के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 8.89 cm स्पीडोमीटर, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स, ऑटो डाउन पावर विंडो, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, पैसेंजर वैनिटी मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये  hatchback कुल 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। जिनमें Atlas White, Typhoon Silver, Titan Grey, Teal Blue, Fiery Red, Spark Green और बिल्कुल नया Amazon Gray कलर मौजूद रहेगा।

Hyundai Grand i10 के सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Grand i10 कार कंपनी ने ये सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखते हुए आपको 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर, डే-नाइट रियर व्यू मिरर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

300KM तेज रफ़्तार के साथ लॉन्च हुई Tata Nano की Electric Car जबरदस्त फीचर्स के साथ

Hyundai Grand i10 का इंजन

Hyundai Grand i10 कार कंपनी ने ये कार को दो वेरिएंट में launch की जाएगी। जो Hyundai Grand i10   i10 NIOS में कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा। टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी धूम Hyundai Grand i10 की किलर लुक वाली कार।

Back to top button