टॉप स्टोरीज़

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति सम्मान : प्रथम पुण्यतिथि पर मीडिया कार्यशाला व स्मृति सम्मान का आयोजन… डा संजय शेखर बोले- समय के साथ सत्ता का चरित्र बदल गया….राजधानी समेत जिलेभर के पत्रकार रहे मौजूद

जांजगीर-चांपा 5 मई 2022।वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर आज पत्रकार जगत की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगत कुंजबिहारी साहू को पत्रकारों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में पत्रकार सम्मान समारोह एवं मीडिया कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता डॉ. संजय शेखर मौजूद थे। उनके साथ रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरिष मिश्रा, अनिल द्विवेदी सहित जिले भर से पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।


कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती व स्व. कुंजबिहारी साहू के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हुआ। इसके बाद जिले भर से आए पत्रकारों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. संजय शेखर ने स्व. कुंजबिहारी साहू को नमन करते हुए कहा कि नियति की कु्रर चाल के आगे किसी की नहीं चलती। उन्होंने कहा कि करीब डे़ढ़-दो दशक पहले तक टीवी पत्रकारों का काफी सम्मान होता था। सभी वर्ग के लोगों से पत्रकारों को सम्मान मिलता था, लेकिन समय के साथ समाज के नजरिए में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अच्छी पत्रकारिता किसे चाहिए या फिर अच्छी खबर की मांग कितनी है। लोगों की मांग के अनुरूप मीडिया में भी बदलाव आया है।

एक समय था जब खबर का असर होता था लेकिन समय के साथ सत्ता का भी चरित्र बदला है। उन्होंने पत्रकारों को सीख देते हुए कहा कि हम सबको ये भ्रम को तोड़ना चाहिए कि हम पत्रकार हैं, खुद को मीडिया कर्मी सबोधित करना चाहिए। रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरिष मिश्रा ने कहा कि जिन विषम परिस्थितियों में कुंजबिहारी साहू ने पत्रकारिता की, वह हम सबको के लिए प्रत्यक्ष उदाहरण है। कुंजबिहारी साहू की जिंदगी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में खासकर जिला प्रतिनिधि बतौर काम करना काफी मुश्किल भरा है, क्योंकि कुछेक चैनलों में ही स्टोरी पर पैसे मिलते हैं।

उन्होंने डिजिटल मीडिया के संबंध में कहा कि हम कोई भी काम करे उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपके पास जानकारी कितनी है यह काफी महत्व रखता है। अभी लोकल डिजिटल मीडिया की अच्छी पूछपरख है और इसमें काफी संभावनाएं भी है। इसमें आय भी अर्जित किया जा सकता है। सोशल मीडिया का हरेक प्लेटफार्म अर्जन का एक बड़ा माध्यम हो सकता है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी कहा कि स्व. कुंजबिहारी साहू ने जिन विषम परिस्थति में पत्रकारिता कर खुद को स्थापित किया किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता यदि वटवृक्ष है तो हम सब उसकी जड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय एक दूसरे के साथ खड़े रहना ही सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भ्रष्ट मीडिया के खिलाफ लड़ने की चुनौती पूरी विश्व में है। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार व स्व. कुंजबिहारी साहू के छोटे भाई राजकुमार साहू ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कोमल शुक्ला ने किया। इस दौरान जिले भर से आए पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे।


इस मौके पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी, राजेश सिंह क्षत्री, अशोक शर्मा, प्रशान्त सिंह, प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र राठौर, संजय राठौर, दिलीप सिंह, रोहित शुक्ला, केशवमूति सिंह, अभिषेक शुक्ला, मुकेश बैस, डायमंड शुक्ला, मनोज तिवारी, मदन तिवारी, संजय यादव, हरि अग्रवाल, कमल पाटीदार, हरीश राठौर, मनोज राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, चंकी तिवारी, कैलाश कश्यप, दुर्गेश राठौर, राजसिंह चौहान, लखेश्वर यादव, मनीष चन्द्रा, हेमन्त पटेल, मुकेश तिवारी, शंभु सिंह, राजेश्वर तिवारी, दुर्गेश यादव, सरोज सारथी, मुरली नायर,

देवेंद्र यादव, उदय हरबंश, जयकरण बंजारे, शनि लहरे, सनी यादव, विष्णु यादव, शशांक दुबे, दिलहरण चन्द्रा, धनेश्वर साहू, वासु चन्द्रा, अमृत सेवक, सीता टण्डन, रामकुमार मनहर, रामनारायण गौतम, योम लहरे, मुस्ताक कुरैशी, नवीन सराफ, एकांश पटेल, संजू साहू, हेमन्त जायसवाल, गोल्डी श्रीवास, अविनाश सिंह, सुबोध थवाईत, शैलेन्द्र श्रीवास, रामावतार साहू, उमेश साहू, भूपेंद्र गबेल, राकेश साहू, करण अजगले, परमानंद राठौर समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे.

पत्रकार आनंद नामदेव और पंकज साहू का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में जिले के दो पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इनमें प्रिंट मीडिया से पत्रिका के पत्रकार आनंद नामदेव तो वहीं इलेक्ट्रानिक व डिजिटल मीडिया के ग्रामीण पत्रकार पंकज साहू को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इन दोनों पत्रकारों ने विषम परिस्थति में काम करते हुए एक मुकाम बनाया है, जिसका आज इस मंच पर सम्मान किया गया।

Back to top button