शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक न्यूज : छुट्टी के दिन ट्रेनिंग का ना हो आयोजन… DEO को सौंपा ज्ञापन, ये मांग रखी..

दुर्ग 16 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला दुर्ग के पदाधिकारी गण जिलाध्यक्ष शत्रुहन साहू के नेतृत्व में आज जिला में कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल जी से मुलाकात किए एवं ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं जिसमें जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित मिशन लर्निंग आउटकम कंप्लीशन के तहत शिक्षकों का क्षमता विकास जो 21,22 तारीख को आयोजित की गई है जिस पर जिस पर टीचर्स एसोसिएशन ने हवाला दिया कि रविवार अवकाश दिवस को सामाजिक एवं परिवारिक नैतिक दायित्वों का निर्वहन करना होता है उक्त प्रशिक्षण को कार्य दिवस पर आयोजित किया जाए अवकाश अवधि में उपचारात्मक शिक्षण आयोजित नहीं करने ज्ञापन दिया गया ।


तथा समस्त प्रकार के लंबित निम्न से उच्च पद, समयमान एरियर्स भुगतान हेतु पुनरबंटन विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर एवं भुगतान हेतु आदेशित करने हेतु चर्चा किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि यह प्रक्रिया जारी है एवं बहुत जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। डाइट अछोटी में आयोजित समस्त प्रकार के प्रशिक्षण को आवागमन के सुविधा वाले स्थान पर आयोजित करने का निवेदन किया गया । प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु यह बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार यह समय-समय पर किया जाएगा ।


विकासखंड धमधा सीपीएस कटौती की राशि संबंधित शिक्षकों के खाते में जमा करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा को निर्देशित करने का आग्रह किया गया इस पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया । आज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू , विकासखंड दुर्ग अध्यक्ष किशन देशमुख ,प्रदेश महिला प्रभारी सरस्वती गिरिया,जिला सचिव वीरेंद्र वर्मा,जिला संयोजक जयंत यादव जिला उपाध्यक्ष घनश्याम देवांगन जिला महामंत्री संजय चंद्राकर एवं लोकेश देशमुख उपस्थित रहे।

Back to top button