बिग ब्रेकिंग

खैरागढ़ जिला बनेगा या नहीं? फैसला आज…..मतगणना की तैयारी पूरी, कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग…21 राऊंड में….

रायपुर 16 अप्रैल 2022। खैरागढ़ जिला बनेगा या नहीं ?….इस पर फैसला आज हो जायेगा। खैरागढ़ उपचुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है, तो 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने का ऐलान किया जायेगा। लिहाजा आज के मतगणना पर जिले के लोगों की करीबी नजर है।

इधर उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बीज निगम कार्यालय परिसर में मतगणना होनी है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी। काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं, जिसमें 21 राउंड में मतों की गिनती होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग से हुए चुनाव में हालांकि गिनती जल्द हो जायेगी, लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि 12 बजे के बाद तक परिणाम की स्थितियां साफ हो जायेगी।

प्रत्येक टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति की गयी है। चुनाव में इस बार कांग्रेस की यशोदा वर्मा और भाजपा के कोमल जंघेल के बीच सीधा मुकाबला है। आपको बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव में 12 अप्रैल को वोट डाले गये । इस दौरान 77.84 प्रतिशत वोट डाले गये थे।

Back to top button